12 NOV 2024
Credit: BCCI/Getty/PTI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 एवं 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा.
ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम शामिल है.
धोनी के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को भी सीएसके ने रिटेन किया.
अब CSK आईपीएल नीलामी में खास रणनीति के साथ उतरेगी. नीलामी में सीएसके इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी खरीद सकती है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस बात के संकेत दिए हैं. वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, 'आपने जेम्स एंडरसन का जिक्र किया है. मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर एंडरसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो जाएं.'
वॉन ने कहा, 'सीएसके ऐसी टीम है, जो ऐसे खिलाड़ी को पसंद करती है जो पहले कुछ ओवरों में स्विंग करा सके. उनके पास पहले शार्दुल ठाकुर के रूप में एक स्विंग गेंदबाज था. अगर जिमी एंडरसन चेन्नई में शामिल हो जाते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.'
बता दें कि एंडरसन ने खुद को 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड करवाया है.
42 साल के एंडरसन ने 2014 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे. पर, इस इस बार उन्होंने आईपीएल में उतरने का मन बनाया है.
एंडरसन ने जुलाई 2024 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इंग्लैंड टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई.
जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन के नाम 188 टेस्ट में 704 विकेट रहे.
एंडरसन ने 194 वनडे भी खेले, जिसमें उन्होंने 269 विकेट लिए, वहीं उनका टी20 इंटरनेशनल करियर 2007 में शुरू हुआ तो 2009 में उन्होंने आखिरी मैच खेला. 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 18 विकेट रहे.