मल्लिका को IPL नीलामी की जिम्मेदारी, लगवाएंगी प्लेयर्स की बोली

15 NOV 2024

Credit: IPL/Instagram

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है.

सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपए हैं. इन सभी टीमों को मिलाकर अधिकतम 204 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी मल्लिका सागर कराएंगी. मल्लिका आईपीएल 2023 की नीलामी में भी ऑक्शनर थीं. 

यही नहीं मल्लिका सागर महिला प्रीमियर लीग (WPL) में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं. यानी उनके पास नीलामी कराने का काफी अनुभव है.

मल्लिका सागर आर्ट की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं और वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं.

आपको बता दें कि आईपीएल के शुरुआती दस सालों में रिचर्ड मैडली ऑक्शनर (नीलामीकर्ता) थे.

इसके बाद ह्यूज एडमीड्स ने आईपीएल नीलामी में ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी.