21 NOV 2024
Credit: Getty/Instagram
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है.
इस मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि अधिकतम 204 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे.
मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भविष्यवाणी की.
संजय मांजरेकर ने कहा था कि ऑक्शन में शमी को इस बार 6.25 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं मिलेंगे.
अब शमी ने मांजरेकर को खरी-खरी सुनाई है. शमी ने तंज कसते हुए कि किसी को फ्यूचर जानना हो तो वो संजय मांजरेकर से मिले.
शमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बाबा जी की जय हो. थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी. किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिलें.'
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था, 'टीमें निश्चित रूप से शमी में रुचि लेंगी, लेकिन उनकी चोट के इतिहास को देखते हुए सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन (इंजरी) के बारे में हमेशा चिंता बनी रहेगी. शमी को पिछली चोट से उबरने में काफी समय लगा है.'
मांजरेकर ने आगे कहा, 'यदि कोई फ्रेंचाइजी भारी निवेश करती है और फिर उन्हें सीजन के बीच में खो देती है, तो उनके विकल्प सीमित हो जाते हैं. इस चिंता के कारण उनकी कीमत में गिरावट आ सकती है.'
मोहम्मद शमी हाल ही में क्रिकेटिंग एक्शन में लौटे हैं. शमी ने बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट लिए थे.
मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. उनका आखिरी मैच वर्ल्ड कप फाइनल था.
शमी ने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपनी दाहिनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी. इसके बाद से वह क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हो गए.
शमी ने अपने एक दशक से अधिक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं.
शमी को आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटन्स ने रिलीज कर दिया. शमी ने नीलामी में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है.