ऑक्शन से पहले कोहली की टीम में फेरबदल, इस शख्स की एंट्री

18 NOV 2024

Credit: BCCI/Instagram

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है.

इस ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़) को रिटेन किया था.

अब आगामी ऑक्शन में आरसीबी नई रणनीति के साथ उतरेगी. RCB के पर्स में 83 करोड़ रुपये शेष हैं.

IPL ऑक्शन से पहले RCB ने ओमकार साल्वी को टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है.

ओमकार साल्वी ने पिछले सीजन में RCB के बॉलिंग कोच रहे एडम ग्रिफिथ की जगह ली है.

46 वर्षीय साल्वी की कोचिंग में मुंबई ने इस साल रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जीती थी.

साल्वी को आईपीएल में भी कोचिंग का काफी अनुभव है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक कोच रह चुके हैं.

ओमकार साल्वी अपने करियर में सिर्फ एक लिस्ट-ए मैच खेल पाए थे. जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था.

बता दें कि आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर हैं. वहीं दिनेश कार्तिक RCB के बैटिंग कोच और मो बोबट के क्रिकेट निदेशक हैं.