6 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इसके लिए 1574 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है.
इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. लिस्ट में कुल 1,224 अनकैप्ड, 320 कैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 क्रिकेटर हैं. सूची में 48 कैप्ड भारतीय भी शामिल हैं.
2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को इस बार दो करोड़ की बेस प्राइस कैटेगरी में रखा गया है.
इनके अलावा अश्विन, चहल, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पंड्या, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, सिराज भी इस कैटेगरी में हैं.
इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को कप्तान की जरूरत है.
माना जा रहा है कि बेंगलुरु और पंजाब इस बार ऋषभ पंत पर दाव लगा सकते हैं. जबकि केकेआर की पहली पसंद श्रेयस ही रहने वाले हैं. अब देखना होगा कि राहुल पर कौन दाव लगाएगा.
पिछली बार ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स, राहुल लखनऊ टीम और श्रेयस कोलकाता टीम के कप्तान रहे थे. इस बार तीनों फ्रेंचाइजी ने इन कप्तानों को रिटेन नहीं किया है.