IPL नीलामी पर पड़ेगा शादियों का असर... जानिए कैसी परेशानियां झेलनी पड़ रहीं

21 Oct 2024

Getty, PTI, AFP, AP, BCCI, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्‍ट तैयार करने में लग गई है.

31 अक्‍टूबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी लिस्‍ट जारी करनी होगी. हालांकि मेगा ऑक्‍शन कहां होगा, इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. 

ऑक्‍शन नवंबर के आखिर में हो सकता है. उस समय देश में त्‍यौहार और शादी का सीजन है. इस कारण BCCI ऑक्शन के लिए देश से बाहर वेन्यू तलाश रहा है.

आज तक को एक सोर्स ने बताया- मेगा ऑक्शन के लिए वेन्यू ऑप्शन तलाशने के लिए हमने सऊदी अरब में टीमें भेजी हैं, उनके वापस आने के बाद वेन्‍यू तय किया जाएगा.

दरअसल हमने भारत में भी विकल्‍प की तलाश की, लेकिन त्यौहारों और शादियों  का सीजन होने के कारण  होटल उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए हम विदेश में विकल्प तलाश रहे हैं.

सूत्र का साफ कहना है कि शादियों के सीजन के चलते होटल मिलने में दिक्कतें हो रही हैं. इन सभी परेशानियों से बचने के लिए विदेश का विकल्प देखा जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सउदी अरब के दो शहर रियाद और जेद्दा में विकल्‍प तलाश रही है, जिसमें रियाद को पहली पसंद माना जा रहा है.

इससे पहले बोर्ड ने लंदन, दुबई, सिंगापुर और ऑस्‍ट्रेलिया को वेन्‍यू के विकल्‍प के तौर पर देख रहा था, मगर लंदन को मौमस, ऑस्‍ट्रेलिया को टाइम जोन के चलते लिस्‍ट से हटा दिया गया.