19 NOV 2024
Credit: IPL/BCCI/Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है.
नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में 366 भारतीय और 208 विदेशी प्लेयर हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी भी शामिल हैं.
हालांकि शॉर्टलिस्ट किए गए 574 प्लेयर्स में से अधिकतम 204 ही बिक सकेंगे. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपए बाकी हैं.
खिलाड़ियों की लिस्ट में कुछ उम्रदराज प्लेयर्स भी शामिल हैं, जिनपर फ्रेंचाइजी टीमें बड़ा दांव लगा सकती हैं. आइए नजर डालते हैं इस ऑक्शन के टॉप-5 उम्रदराज खिलाड़ियों पर...
42 साल के जेम्स एंडरसन इस आईपीएल ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. एंडरसन पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए हैं.
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन के नाम 188 टेस्ट में 704 विकेट रहे. इंग्लिश दिग्गज एंडरसन ने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है.
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस आईपीएल नीलामी के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
40 साल के डु प्सेसिस ने पिछले तीन सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी की थी. डु प्लेसिस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का नाम भी ऑक्शन लिस्ट में है. 39 साल के नबी ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है.
जिम्बाब्वे की टी20 टीम के कप्तान सिकंदर रजा पर भी आईपीएल ऑक्शन में पैसा बरस सकता है. 38 वर्षीय रजा का बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है.
टीम इंडिया के ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था.
अश्विन पर अब मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है. अश्विन ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है.