18 NOV 2024
Credit: BCCI/Instagram
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है.
मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, हालांकि अधिकतम 204 खिलाड़ी ही बिकेंगे.
इस मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की बोली मल्लिका सागर लगवाएंगी. मल्लिका पिछली नीलामी में भी ऑक्शनर थीं.
मल्लिका सागर आर्ट की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं और वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं.
मल्लिका ने फिलाडेल्फिया के ब्रायन मावर कॉलेज में कला इतिहास की पढ़ाई पूरी की थी. फिर साल 2001 में मल्लिका ने महज 26 साल की उम्र में ऑक्शन कंपनी क्रिस्टीज में अपना करियर शुरू किया.
इसके साथ ही मल्लिका सागर क्रिस्टीज की पहली भारतीय नीलामीकर्ता बन गईं. मल्लिका के पास बतौर ऑक्शनर 25 सालों से ज्यादा का अनुभव है.
मल्लिका मुंबई की फेमस पुंडोले आर्ट गैलरी में कई बार नीलामी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित कर चुकी हैं.
मल्लिका को आधुनिक भारतीय कला में विशेषज्ञता हासिल है. मल्लिका महिला प्रीमियर लीग (WPL) में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं. इसके साथ ही वह प्रो-कबड्डी लीग की नीलामी में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल के शुरुआती दस सालों में रिचर्ड मैडली नीलामीकर्ता (Auctioneer) थे.
इसके बाद ह्यूज एडमीड्स ने आईपीएल नीलामी में ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी.