24 Mar 2025
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू करने की आलोचना की है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
2023 से लागू इस नियम को लेकर धोनी का मानना है कि यह लीग अच्छा कर रही थी और इस नियम को लाने और मसाला डालने की जरूरत नहीं थी.
धोनी ने जियोस्टार से कहा- जब पहली बार यह नियम आया तो मैंने कहा कि आईपीएल इतनी अच्छी स्थिति में है और कुछ आगे मसाला डालने की जरूरत नहीं है.
माही ने कहा- मैच पहले से ही बड़े स्कोर वाले बन रहे हैं. मैचों में काफी टक्कर दिख रही है. मैंने कहा कि इस समय इसकी कोई जरूरत नहीं.
'आपकी TRP ऊपर है, क्रिकेट की गुणवत्ता अच्छी है, बढ़िया खिलाड़ी सामने आ रहे हैं लेकिन इसे लागू कर दिया गया. एक तरह से यह मेरी मदद ही करता है.'
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने कहा- लेकिन यह मेरी मदद नहीं भी करता क्योंकि मैं तो अभी भी कीपिंग कर रहा हूं इसलिए मैं इंपैक्ट प्लेयर नहीं हूं.
बता दें कि चेन्नई टीम ने IPL 2025 सीजन में अपना पहला मैच जीत लिया है. उसने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हारकर शानदार आगाज किया.