IPL से पहले द‍िखा धोनी-अश्व‍िन का याराना , बर्थडे पार्टी में किया धमाल, VIDEO 

28 FEB 2025 

IPL 2025 से पहले महेंद्र सिंह धोनी, रव‍िचंद्रन अश्विन की मुलाकात हुई. जहां दोनों के बीच बॉन्ड‍िंग साफ द‍िखी. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media

VIDEO

इन दोनों दिग्गजों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी नजर आए. 

दरअसल, ये सभी CSK टीम के CEO काशी व‍िश्वनाथन की बर्थडे पार्टी के ल‍िए इकट्ठा हुए थे. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, पोस्ट में ल‍िखा था- लॉयन्स काशी सर के जन्मदिन के जश्न में शामिल हुए. 

इस पोस्ट में चेन्नई टीम के कई दूसरे ख‍िलाड़ी भी द‍िखे. वहीं धोनी ने काशी व‍िश्वनाथन को गले लगा ल‍िया. 

VIDEO

वहीं कई यूजर्स ने इन फोटोज को देखकर ल‍िखा कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम नहीं बल्क‍ि एक पर‍िवार है. 

आईपीएल 2025 में चेन्नई का पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंड‍ियंस से होना है. 

CSK का IPL 2025 के ल‍िए स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सी आंद्रे सिद्दार्थ, वंश बेदी, डेवोन कॉन्वे, एमएस धोनी, शेख रशीद, राहुल त्रिपाठी, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शिवम दुबे, 

रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, अंशुल कंबोज, जेमी ओवरटन, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, खलील अहमद, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, मुकेश चौधरी, कमलेश नागरकोटी, नूर अहमद,  मथीशा पथिराना