16 FEB 2025
Credit: Getty Images/BCCI/SA20/AFP
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
IPL 2025 की शुरुआत से पहले पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया है.
मुंबई इंडियंस की टीम में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान की एंट्री हुई है.
मुजीब ने अपने हमवतन अल्लाह गजनफर की जगह ली है, जो इंजरी के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए.
दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अब तक 19 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 19 विकेट दर्ज हैं.
23 साल के मुजीब आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
मुजीब आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब उनकी किस्मत चमक गई है.
मुजीब उर रहमान 2 करोड़ रुपये के अपने ब्रेस प्राइस पर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए.
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, के. श्रीजीत, राज बावा, एस. राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर.