'MI बनेगी चैम्पियन, शुभमन गिल...', इस दिग्गज की IPL पर भविष्यवाणी

23 Mar 2025

Credit: BCCI/Getty/X

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च (शनिवार) से हुई है. 

सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया है.

जबकि इस सीजन का फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेला जाना है.

अब IPL 2025 को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

वॉन ने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) इस साल चैम्पियन बनेगी. मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी खिताब जीता था.

वॉन ने भविष्यवाणी की है कि शुभमन गिल आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. 

शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स के कप्तान हैं और बतौर कप्तान उनका पहला सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था.

माइकल वॉन का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेंगे.