2 APR 2025
महेंद्र सिंह धोनी हाल में IPL मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरे थे.
Credit: AP, PTI, Getty,Social media, IPL
30 मार्च को हुए इस मुकाबले में धोनी राजस्थान के पेसर संदीप शर्मा की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर के हाथों लपके गए थे.
धोनी ने उस मैच में 11 गेंदों पर 16 रन बनाए और चेन्नई को राजस्थान से 6 रनों से हार झेलनी पड़ी.
वीडियो
वहीं धोनी के गुवाहाटी में इस तरह आउट होने के बाद एक मिस्ट्री गर्ल का रिएक्शन बेहद चर्चा में रहा.
इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक इस मिस्ट्री गर्ल का नाम आर्याप्रिया भुयान (Aaryapriya Bhuyan) है.
दरअसल, आर्याप्रिया ने धोनी के आउट होने के बाद गुस्से वाला रिएक्शन दिया. वहीं कुछ लोगों ने कहा यह रिएक्शन कैमरामैन को लेकर था.
वीडियो
आर्याप्रिया उस वायरल रिएक्शन के के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं, उनके फॉलोअर्स में भी बढ़ोतरी हुई है.
वहीं आर्याप्रिया के अब कई मीम्स और वीडियोज भी चर्चा में हैं, जिस पर उनका रिएक्शन आया है.
आर्याप्रिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- मेरे नाम से कई अकाउंट बन गए हैं, जो बेवजह का कंटेट पोस्ट कर रहे हैं.
कृप्या करके इस तरह के अकाउंट और कंटेट को रिपोर्ट करें, वहीं इस स्टोरी में उन्होंने अपना असली अकाउंट भी बताया.