चेन्नई टीम के ओपनर की IPL में फिर एंट्री, गुजरात टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी

13 NOV 2024

Credit: PTI, Reuters, AFP, BCCI 

IPL 2025 से पहले कई टीमों के कोचिंग स्टाफ में बदलाव का दौर जारी है. 

इसी बीच गुजरात टाइटन्स ने भी अपनी टीम में अस‍िस्टेंट और बैटिंग कोच के रूप में पार्थ‍िव पटेल की नियुक्त‍ि की है. 

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में पार्थ‍िव का 18 साल का शानदार करियर रहा है. 

39 साल के पार्थिव पटेल ने साल 2020 में क्रिकेट को अलव‍िदा कहा था. 

पार्थिव ने 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. 

उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था.

वहीं आईपीएल में उन्होंने CSK, RCB, MI समेत 6 टीमों की ओर से खेलते हुए 139 मैचों 2848 रन बनाए. उनके नाम 69 कैच और 16 स्टम्प भी हैं. 

IPL में 2019 सीजन RCB के साथ आख‍िरी था, इसके बाद वह क्रिकेट कमेंट्री में व्यस्त हो गए थे.