19 NOV 2024
Credit: Getty, IPL, BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है. इसका आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में है.
आईपीएल की मेगा नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें 1165 भारतीय खिलाड़ी थे.
लेकिन अब इस लिस्ट में छंटनी के बाद नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं.
इनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट टीमों के तीन खिलाड़ी शामिल हैं.
330 अनकैप्ड खिलाड़ियों में से 318 भारतीय और 12 विदेशी हैं. कुल 204 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं.
2018 की नीलामी के बाद यह पहली बार भी है कि मार्की लिस्ट को दो भागों में विभाजित किया गया है.
मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिशेल स्टार्क शामिल हैं.
दूसरे मार्की सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज शामिल हैं.
आईपीएल 2025 की नीलामी दूसरी बार विदेश में आयोजित की जा रही है. 2024 की नीलामी दुबई में हुई थी.
दो दिवसीय नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार 3 बजे बजे शुरू होने वाली है. नीलामी का प्रसारण मोबाइल पर Jio सिनेमा पर होगा, वहीं टीवी पर Star sports नेटवर्क पर देखा जा सकेगा.