IPL कीमत ₹23.75 करोड़, पर रन बनाना मुश्क‍िल... KKR के ल‍िए टेंशन बना ये क्रिकेटर 

1 APR 2025 

कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर इस आईपीएल सीजन में फुस्स रहे हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty,Social media, IPL 

वो नंबर 4 पर नहीं चल पाए हैं, उन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक दो सिंगल-डिजिट स्कोर दर्ज किए हैं. 

इसी बीच पीयूष चावला ने वेंकटेश अय्यर के शॉट चयन की आलोचना की, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. 

वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर की टीम 31 मार्च 116 रनों पर आउट हो गई और टीम के पांच विकेट 45 रन पर ही गिर गए थे.  

आठ विकेट से मिली करारी हार के बाद चावला को लगता है कि बल्लेबाजों को परिस्थितियों का सम्मान करने और गेंद के स्विंग होने पर सावधानी से खेलने की जरूरत है. 

मुंबई के ख‍िलाफ वेंकटेश नौ गेंदों पर महज तीन रन बनाकर आउट हो गए. दीपक चाहर की गेंद पर वो विकेटकीपर रयान रिकेल्टन को कैच थमा बैठे. 

चूंकि केकेआर ने 3 मैच खेले हैं, इसमें उनको 2 मैचों में हार और 1 में जीत मिली है. वो प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं 

अब अगर केकेआर को टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो वेंकटेश अय्यर से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.