12 Jan 2025
IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम का नया कप्तान कौन होगा? प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली यह टीम इसका ऐलान अलग अंदाज में करने वाली है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
फ्रेंचाइजी अपने नए कप्तान का ऐलान 12 जनवरी को बिग बॉस 18 में करने जा रही है. कप्तान का ऐलान कोई और नहीं बल्कि दिग्गज कलाकार सलमान खान करने वाले हैं.
दरअसल, बिग बॉस के नए एपिसोड का प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें सलमान खान के साथ श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं- अब वक्त आ गया है कि लोगों को पता चले कि पंजाब किंग्स का कप्तान कौन होगा?
वायरल वीडियो...
बता दें कि पंजाब टीम अय्यर को कप्तान बना सकती है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक दशक के बाद अपना तीसरा IPL खिताब दिलाया था.
अय्यर को IPL मेगा ऑक्शन में पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि शशांक को 5.5 करोड़ में रिटेन किया.
पंजाब किंग्स अब तक एक बार भी IPL खिताब नहीं जीत सकी है. यह टीम IPL 2014 के फाइनल में पहुंची थी, मगर गौतम गंभीर की कप्तानी वाली KKR ने हरा दिया था.