तीनों फॉर्मेट खेलेगा... रियान पराग पर RR के कोच की बड़ी भविष्यवाणी

29 Mar 2025

Credit: PTI/Getty/BCCI

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है और वो लगातार दो मैच गंवा चुकी है.

राजस्थान को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइराइडर्स (KKR) ने पराजित किया.

इन दोनों ही मैचों में राजस्थान की कप्तानी रियान पराग ने की क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं हैं.

हालांकि रियान पराग कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल नहीं कर सके हैं. रियान पराग ने पहले मैच में 4 और दूसरे मैच में 25 रन बनाए.

अब राजस्थान रॉयल्स के स्पिन बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले ने रियान पराग का सपोर्ट किया है. बहुतुले ने कहा कि पराग आगे चलकर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे.

बहुतुले ने KKR से मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'रियान के बारे में बात करें तो मुझे लगता है कि उसे जो भी अवसर मिले हैं, उस दौरान उसने खुद में सुधार किया है.'

बहुतुले ने कहा, 'जब आप असम के लिए खेलते हैं, तो कभी-कभी आपके प्रदर्शन पर ध्यान नहीं दिया जाता, भले ही आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों. हालांकि, पिछले 2-3 वर्षों में घरेलू स्तर पर उसमें शानदार निरंतरता रही है.'

बहुतुले कहते हैं, 'पिछले साल उसने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में जगह बनाई. मुझे पूरा भरोसा है कि समय के साथ वह एक शानदार ऑलराउंडर बनेगा.'

बहुतुले ने बताया, 'कोलकाता के खिलाफ जिस तरह से उसने गेंदबाजी की और उसकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है, उससे उसके खेल में निखार का पता चलता है. मेरा मानना ​​है कि वह निकट भविष्य में तीनों फॉर्मेट का प्लेयर बनेगा.'