1 NOV 2024
Credit: IPL/BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में हो सकती है.
आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है.
देखा जाए सभी 10 टीमों को मिलाकर कुल 46 खिलाड़ी नीलामी से पहले रिटेन किए गए हैं.
मेगा नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिंकू सिंह को भी रिटेन किया है.
रिंकू 13 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं. रिंकू की आईपीएल 2023 में सैलरी 55 लाख रुपये थी.
लेकिन अब रिंकू सिंह की आईपीएल सैलरी लगभग 23.63 गुना (लगभग 24) बढ़ गई है.
रिंकू सिंह ने आईपीएल में केकेआर के लिए अब तक 46 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.79 की औसत से 893 रन बनाए है.
रिंकू सिंह का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 143.33 रहा है और उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं.
रिंकू ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच के दौरान आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के जड़े थे.