20 Jan 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
कप्तान बनते ही पंत ने एक बयान देते हुए एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (PBKS) टीम का मजाक उड़ाया है.
दरअसल, लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कप्तान का ऐलान किया. इसी शो में ऋषभ पंत भी मौजूद थे.
इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. मेगा ऑक्शन को लेकर बात करते हुए पंत ने कहा- मुझे सिर्फ एक टेंशन हो गई थी और वो थी पंजाब. उनके पास सबसे बड़ा पर्स था, 112 करोड़ रुपये.
'जब श्रेयस अय्यर को पंजाब ने खरीदा तब मुझे लगा कि मैं LSG जा सकता हूं. ऑक्शन में कुछ भी हो सकता है इसलिए मैंने सिर्फ इंतजार करना बेहतर समझा और बस दुआ कर रहा था.'
वीडियो...
बता दें कि IPL मेगा ऑक्शन नवंबर में हुआ था. जहां ऋषभ पंत को लखनऊ ने सबसे बड़ी 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा.
वीडियो...
इस तरह ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. पंत से ठीक पहले कुछ देर के लिए ये रिकॉर्ड श्रेयस के नाम था, जिन्हें पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा था.