31 Mar 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty
IPL 2025 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 रनों से हार झेलनी पड़ी.
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग काफी लचर रही. सीएसके के खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े.
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने सनसनी मचा दी. रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर ने शानदार कैच लपके और अपनी टीम को मुकाबला जीतने में मदद की.
चेन्नई सुपर किंग्स की हार से पूर्व क्रिकेटर अंबति रायडू काफी निराश हैं. रायडू ने कहा कि सीएसके की टीम ने जो गलतियां कीं, उसे देखना दर्दनाक रहा.
रायूड ने मैच के बाद कहा, 'जब आप कोई करीबी मुकाबला खेल रहे होते हैं, तो छोटी-छोटी चीजें वास्तव में मायने रखती हैं. हमने इस मैच में कई अविश्वसनीय कैच देखे- ऐसा देखना दुर्लभ है.'
रायूड ने आगे कहा, 'दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स ने बिल्कुल भी अच्छा क्षेत्ररक्षण नहीं किया. राजस्थान रॉयल्स वास्तव में इसके लिए तैयार थे और यह दर्शाता है कि क्षेत्ररक्षण केवल युवा टीम होने के बारे में नहीं है- यह प्रत्याशा और जागरूकता के बारे में है.'
रायडू ने बताया, 'रियान पराग ने शिवम दुबे का जो कैच लिया, वो वाकई गेम चेंजर साबित हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स को उनकी फील्डिंग के लिए नहीं जाना जाता है, लेकिन इस सीजन में अपने पहले दो मैचों में उन्होंने जो किया है, वह काफी खराब रहा है.'
रायडू कहते हैं, 'आसान मौके गंवाना और आउटफील्ड में संघर्ष करना- ये ऐसे एरिया हैं जिन पर उन्हें जल्द ध्यान देने की जरूरत है. उनकी कुछ गलतियां देखने में काफी दर्दनाक थीं.'
मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 20 रन बनाने थे. संदीप शर्मा के उस ओवर की पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी आउट हो गए, जिसने टीम की उम्मीदें तोड़ दीं. धोनी का कैच शिमरॉन हेटमायर ने लिया.