29 Mar 2025
Credit: IPL/BCCI/X/PTI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस बार मेगा सेलिब्रेशन हो रहा है. टूर्नामेंट के 18 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस बार प्रत्येक वेन्यू पर ओपनिंग सेरेमनी हो रही है.
इसी कड़ी में 30 अप्रैल (रविवार) को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में प्री-मैच सेरेमनी होगी. बता दें कि 30 अप्रैल को इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला होना है.
इस प्री-मैच सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान परफॉर्म करेंगी.
सारा के परफॉर्म करने की खबर सामने आने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ट्रोल हो गए.
23 वर्षीय रियान पराग असम से ताल्लुक रखते हैं. यानी गुवाहाटी उनका घरेलू मैदान है. रियान पराग ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तानी करेंगे.
रियान पराग बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर अपने शॉकिंग यूट्यूब सर्च हिस्ट्री के कारण काफी चर्चा में रहे थे.
आईपीएल 2024 के बाद लाइव स्ट्रीम के दौरान उनकी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री गलती से सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
अनन्या पांडे और सारा अली खान को आपत्तिजनक तरीके से सर्च के लिए रियान पराग का मजाक भी उड़ाया गया और उनकी आलोचना भी हुई.
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम भूमिका निभाने वाले पराग ने टूर्नामेंट के बाद अपनी गेमिंग लाइव स्ट्रीम फिर से शुरू कर दी थी.
हालांकि अपनी एक यूट्यूब स्ट्रीम के दौरान वह अपनी स्क्रीन को छिपाना भूल गए, जिससे गलती से उनकी सर्च हिस्ट्री सामने आ गई. इसमें अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर आपत्तिजनक चीजें सर्च की गई थीं.
अब गुवाहाटी में सारा अली खान के परफॉर्म करने से पहले रियान फिर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. यूजर्स रियान को लेकर तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं.