21 Mar 2025
Credit: Getty/PTI/BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च (शनिवार) से हो रही है.
आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टेंशन बढ़ गई है.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज मोहसिन खान पिंडली में खिंचाव के चलते पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.
अब लखनऊ सुपर जायंट्स मोहसिन खान की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन शार्दुल को बता दिया गया है कि वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के पहले मैच के लिए विशाखापत्तनम जाएंगे.
बता दें कि शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब वो आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं.
शार्दुल ठाकुर ने साल 2015 में पंजाब किंग्स के साथ IPL डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने 95 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 94 विकेट लेने के अलावा 307 रन बनाए हैं.
शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 129 विकेट चटकाने के अलावा 729 रन बनाए.
उधर आवेश खान और मयंक यादव की इंजरी ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टेंशन बढ़ा दी है. आवेश खान घुटने की चोट से उबर रहे हैं, जबकि मयंक को पीठ में खिंचाव की समस्या है.