ट्रेविस हेड ने की आर्चर की धुनाई... खुशी से झूमीं काव्या मारन, VIDEO

23 Mar 2025

Credit: BCCI/Getty/X/Star Sports

IPL 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया.

मुकाबले में SRH ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.

वहीं सलामी बल्लेबा्ज ट्रेविस हेड ने 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 31 बॉल पर 67 रन बनाए.

हेड ने इस दौरान पांचवें ओवर में जोफ्रा आर्चर की जमकर खबर ली और 23 रन बटोरे.

हेड की तूफानी बल्लेबाजी देखकर SRH की मालकिन काव्या मारन खुशी से झूम उठीं. काव्या का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

IPL में सबसे बड़े स्कोर 287/3-SRH vs RCB,बेंगलुरु, 2024 286/6-SRH vs RR,हैदराबाद, 2025 277/3-SRH vs MI,हैदराबाद, 2024 272/7-KKR vs DC,विशाखापत्तनम, 2024 266/7-SRH vs DC,दिल्ली, 2024 263/5-RCB vs PWI,बेंगलुरु, 2013