IPL के बीच अयोध्या पहुंचा ये क्रिकेटर... पत्नी संग किए रामलला के दर्शन

3 Apr 2025

Credit: Instagram/PTI/BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. 

पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अब तक तीन में से 2 मुकाबले गंवाए हैं. 

मुंबई का अगला मुकाबला 4 अप्रैल (शुक्रवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ अयोध्या पहुंचे.

उन दोनों ने यहां रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.  इसके अलावा दोनों हनुमानगढ़ी मंदिर भी गए.

सूर्यकुमार ने फोटो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. सूर्या ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जय श्री राम.'

वीडियो

सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. सूर्या ने 3 मैचों में 52.00 की औसत से 104 रन बनाए हैं.