'IPL में तबाही मचा दूंगा...', कश्मीरी खिलाड़ी की वॉर्निंग, बाकी 9 टीमें हो जाएं अलर्ट

14 Mar 2025

IPL 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. इसको लेकर मेगा ऑक्शन 25 नवंबर को हुआ था, जिसमें 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये में कुल 182 खिलाड़ी खरीदे.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

स्‍पीडस्‍टार कहे जाने वाले 25 साल के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी IPL में  धूम मचाने को बेताब हैं.

उमरान को मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 75 लाख रुपये बेस प्राइस पर खरीदा था. उन्होंने तभी बाकी 9 टीमों के सख्त वॉर्निंग दे दी थी.

उमरान 2021 से 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. अब केकेआर से खेलेंगे. मेगा ऑक्शन के बाद उमरान ने टाइम्‍स को इंटरव्‍यू दिया था.

इसमें उमरान ने कहा था- मैं IPL 2025 में तबाही मचाने जा रहा हूं. मुझे भरोसा है इस बार कई विकेट लूंगा. मैं KKR के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.

कश्मीरी गेंदबाज ने कहा- रफ्तार मुझे रोमांच देती है. मुझे यकीन नहीं है कि मैं 160 की गति को छू पाऊंगा या नहीं, लेकिन मुझे 150 की रफ्तार से कई विकेट लेने का भरोसा है.

उमरान बोले- मैं इस सीजन में केकेआर से जुड़कर बहुत खुश हूं. मैं कोलकाता की जर्सी पहनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं इंतजार नहीं कर सकता. वे (KKR) डिफेंडिंग चैम्पियन हैं.

लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम उमरान ने कहा था- मुझे यकीन है कि वे (KKR) इस सीजन में एक और खिताब जीतेंगे. ये मौका देने के लिए मैं उनका आभारी हूं.