SRK संग 'झूमे जो पठान' गाने पर थिरके कोहली, रिंकू ने भी किया डांस, VIDEO

22 Mar 2025

Credit: AP/IPL/BCCI/Star Sports

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च (शनिवार) को ईडन गार्डन्स में हुई. ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाहरुख खान ने की.

फिर गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

इसके बाद एक्ट्रेस दिशा पाटनी और पंजाबी रैपर करण औजला ने भी अपने परफॉर्मेंस से समां बांधा.

बाद में शाहरुख खान ने स्टेज पर रिंकू सिंह और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया.

रिंकू सिंह के साथ शाहरुख खान ने डंकी मूवी के गाने 'लुट पुट गया' पर डांस किया. फिर शाहरुख ने विराट कोहली से पठान मूवी के गाने (झूमे जो पठान) पर डांस करने का आग्रह किया.

देखें वीडियो

कोहली ने शाहरुख की बात मानी और उनके साथ डांस किया. कोहली-शाहरुख को एक साथ डांस करते देखना फैन्स के लिए खास था.

देखें वीडियो