कौन है काव्या मारन की टीम का ये धुरंधर, जिसने बरसाए ताबड़तोड़ छक्के?

28 Mar 2025

Credit: BCCI/Instagram/SRH/PTI

सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ IPL मुकाबले में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

मुकाबले में सनराइजर्स के बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने सुर्खियां बटोरीं. अनिकेत ने महज 13 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल रहे. 

अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे अनिकेत का स्ट्राइक-रेट 276.92 रहा, जो निकोलसन पूरन (269.23) से भी बेहतर था.

5 फरवरी, 2002 को उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे अनिकेत वर्मा मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 

दाएं हाथ के बल्लेबाज अनिकेत को उनके आक्रामक स्ट्रोक प्ले के लिए जाना जाता है. साथ ही अनिकेत दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं.

अनिकेत ने दिसंबर 2024 में अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ एमपी के लिए छह चौकों और आठ छक्कों की मदद से 75 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे, जिसके बाद वो सुर्खियों में आए.

अनिकेत ने उस टूर्नामेंट में सात मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 16 छक्कों की मदद से 184 रन बनाए थे. उनका औसत 46 और स्ट्राइक रेट 152.06 रहा.

इससे पहले अनिकेत ने जून 2024 में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में भोपाल लेपर्ड्स का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उन्होंने 205 की स्ट्राइक रेट से पांच पारियों में 244 रन बनाए थे.

एमपी टी20 लीग में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 123 रनों (41 गेंद, 13 छक्के) की थी. अनिकेत ने दिसंबर 2024 में हैदराबाद के खिलाफ एमपी के लिए टी20 डेब्यू किया था, हालांकि उस मैच में वो शून्य पर आउट हो गए थे.

23 वर्षीय अनिकेत को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन हैं. काव्या सनराइजर्स हैदराबाद का कई मौकों पर सपोर्ट करने जाती हैं, वह मैच के दौरान कई तरह के इमोशन्स अक्सर शेयर करती हैं. 

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन हैं. काव्या सनराइजर्स हैदराबाद का कई मौकों पर सपोर्ट करने जाती हैं, वह मैच के दौरान कई तरह के इमोशन्स अक्सर शेयर करती हैं.