कौन हैं MI के अश्विनी कुमार? जिन्होंने IPL डेब्यू पर रच दिया इतिहास

31 Mar 2025

Credit: IPL/BCCI/Getty

आईपीएल 2025 के मैच नंबर-12 में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ है.

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया. अश्विनी ने अपने आईपीएल डेब्यू पर 24 रन देकर चार विकेट लिए.

पहली बार किसी भारतीय गेंदबाज ने आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट झटके हैं. अपनी पहली ही गेंद पर अश्विनी कुमार ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया. 

फिर उन्होंने रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को चलता किया. अश्विनी कुमार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. 

23 साल के अश्विनी पंजाब के झंजेरी के रहने वाले हैं. अश्विनी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. 

वह पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स का भी हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच में मौका नहीं मिला. अश्विनी ने साल 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए डेब्यू किया. 

अश्विनी ने पंजाब के लिए दो प्रथम श्रेणी, चार लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 8 विकेट झटके हैं.

इस तेज गेंदबाज ने पंजाब के टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने बीएलवी ब्लास्टर्स के लिए खेलते हुए 36 रन देकर चार विकेट झटके थे.

लगभग 135 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हुए अश्विनी तेज यॉर्कर फेंकते हैं और उनकी गति विविधताओं में पीछे से धीमी गेंद फेंकना भी शामिल है.