कौन है ये स्पिनर... जिसने IPL डेब्यू पर बरपाया कहर, केएल राहुल भी गच्चा खा गए

30 Mar 2025

Credit: IPL/BCCI/Instagram

IPL 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ.

30 मार्च (रविवार) को विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से जीत हासिल की.

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जीशान अंसारी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया.

अपने डेब्यू मैच में ही जीशान ने तबाही मचा दी. जीशान ने दिल्ली कैपिटल्स के तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

जीशान ने अपने दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को चलता किया. फिर उन्होंने अगले ओवर में केएल राहुल को बोल्ड किया.

25 साल के जीशान दाएं हाथ के लेग-स्पिनर हैं और उनका जन्म लखनऊ में हुआ था. जीशान को टी20 क्रिकेट का काफी कम अनुभव है.

आईपीएल डेब्यू से पहले जीशान ने फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए एक टी20 मैच खेला था. तब वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.

जीशान ने उत्तर प्रदेश के लिए पांच प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट लेने के अलावा 117 रन बनाए हैं.

जीशान ने पिछले साल उत्तर प्रदेश टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स का प्रतिनिधित्व किया था. वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट (24) लेने वाले गेंदबाज बने और अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. 

जीशान अंसारी 2016 में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. उस टीम में ईशान किशन, ऋषभ पंत और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी शामिल थे. 

हालांकि आईपीएल खेलने के लिए लेकिन उन्हें कई वर्षों तक इंतजार करना पड़ा. जीशान अंसारी को सनराइजर्स ने पिछले साल दिसंबर में हुई मेगा नीलामी में 40 लाख रुपये में खरीदा था.