स्टम्प पर लगा बैट... फिर भी हिटविकेट नहीं हुए सुनील नरेन, जानें पूरा मामला

23 Mar 2025

Credit: Getty Imges/X/BCCI

IPL 2025 का ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. 

22 मार्च (शनिवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने सात विकेट से जीत हासिल की.

इस मुकाबले के दौरान बवाल भी देखने को मिला, जिसके केंद्र में केकेआर के बल्लेबाज सुनील नरेन रहे.

नरेन ने मुकाबले में 44 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान एक मौके पर नरेन का बल्ला स्टम्प से टकरा गया था और बेल्स गिर गई, फिर भी वो हिटविकेट नहीं हुए.

यह घटना केकेआर की पारी के आठवें ओवर के दौरान हुई. उस ओवर में रसिक सलाम की एक शॉर्ट बॉल को अंपायर ने वाइड करार दिया था.

इसी दौरान गेंद को डक करने की कोशिश में नरेन का बल्ला स्टम्प पर जा लगा. हालांकि स्टम्प पर बल्ला लगने से पहले अंपायर गेंद को वाइड करार दे चुके थे. यानी बॉल डेड हो चुकी थी. 

देखें वीडियो

ऐसे में आरसीबी खिलाड़ियों की अपील के बावजूद सुनील नरेन को हिटविकेट आउट नहीं दिया गया.

एमसीसी के नियम 35.2 के मुताबिक यदि गेंद को खेलने के दौरान बल्लेबाज का बैट या फिर खुद बल्लेबाज के शरीर का भाग स्टम्प को छू जाता है तो वो हिटविकेट माना जाएगा.

लेकिन एक बल्लेबाज हिटविकेट आउट नहीं होगा, जब डिलीवरी पूरी होने के बाद उसका बल्ला या वो खुद स्टम्प से टकरा जाए.

चूंकि गेंद विकेटकीपर के ग्लव्स में जाने के बाद डेड हो चुकी थी. उसके बाद नरेन का बल्ला स्टम्प के संपर्क में आया था, ऐसे में वो नॉटआउट करार दिए गए.