6 MAR 2025
सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल ब्रायडन कार्से की जगह वियान मुल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है.
Credit: AP, PTI, Getty,
सनराइजर्स हैदराबाद टीम IPL 2024 की रनरअप रही थी, जहां उनको कोलकाता नाइट राइडर्स से हार मिली थी.
इस हार के बाद बाद टीम की CEO काव्या मारन का दिल टूट गया था और उनके रोते हुए कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
कार्से चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हुए हैं, उनके स्थान पर ऑलराउंडर मुल्डर को 75 लाख रुपये में SRH में शामिल किया गया.
मुल्डर ने 18 टेस्ट और 25 वनडे के अलावा 11 T20I खेले हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 60 विकेट लिए हैं और 970 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका के मुल्डर 27 साल के हैं. उनका आईपीएल में यह डेब्यू सीजन होगा.
वह हाल में चैम्पियंस ट्रॉफी में भी खेले, जहां उन्होंने 3 मैचों में कुल 6 विकेट झटके, हालांकि बल्लेबाजी का उनको उतना मौका नहीं मिला.
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 टीम:एडेन मार्करम, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, ग्लेन फिलिप्स, मयंक अग्रवाल,
मार्को जानसेनन, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मार्कंडेय, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोल प्रीत सिंह, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, जत्थेध सुब्रमण्यन, आकाश सिंह, उपेंद्र यादव, फजलहक फारूकी, वियान मुल्डर