अब FREE में नहीं दिखेगा IPL... फैन्स को चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये

15 FEB 2025

Credit:Getty Images/X/BCCI/Instagram

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है. आईपीएल 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी होगा.

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही फैन्स को झटका लगा है. दरअसल इस बार मोबाइल या लैपटॉप पर आईपीएल की स्ट्रीमिंग फ्री में उपलब्ध नहीं होगी.

जियोसिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार के मर्जर के बाद नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar (जियोहॉटस्टार) लॉन्च हुआ है. इसी पर आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग होनी है.

JioHotstar 'हाइब्रिड मॉडल' का उपयोग करेगा. इसके तहत ग्राहक कुछ समय के लिए ही मुफ्त में कंटेट देख पाएंगे. इसके बाद ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

जियोहॉटस्टार का मोबाइल प्लान 149 रुपये (3 माह) और 499 रुपये (एक साल) का है. यानी आईपीएल देखने के लिए कम से कम 149 रुपये चुकाने होंगे. ये मोबाइल प्लान केवल एक मोबाइल डिवाइस के लिए उपलब्ध होगा. 

जियोहॉटस्टार के सुपर प्लान के तहत 299 रुपये में 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. जबकि 899 रुपये में एक साल की वैलिडिटी मिलेगी. 

बिना विज्ञापन वाले प्रीमियम प्लान की कीमत 499 रुपये (तीन माह) और 1,499 रुपये (एक साल) है.

जियो सिनेमा ने 3 बिलियन डॉलर में 5 साल के लिए आईपीएल के राइट्स खरीदे थे. जियो सिनेमा पर पिछले दो आईपीएल सीजन की फ्री में स्ट्रीमिंग हुई थी.