इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार IPL में खिलाड़ियों की नीलामी मल्लिका सागर कराएंगी.
देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार किसी महिला को ये जिम्मेदारी मिली है.
मल्लिका सागर महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआती दो नीलामी में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं.
मल्लिका आर्ट की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं और वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल के शुरुआती दस सालों में रिचर्ड मैडली नीलामीकर्ता थे.
इसके बाद ह्यूज एडमीड्स ने बाकी के आईपीएल सीजन में ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी.