इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. नीलामी में शामिल होने वाले 333 प्लेयर्स में से 214 भारतीय हैं, जबकि 119 खिलाड़ी विदेशी हैं.
खिलाड़ियों की इस लिस्ट में कुछ उम्रदराज प्लेयर्स भी शामिल हैं, जिनपर फ्रेंचाइजीज बड़ा दांव लगा सकती हैं. आइए जानते हैं ऑक्शन में भाग लेने वाले टॉप-5 उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में...
39 वर्षीय मोहम्मद नबी इस ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रहने वाले हैं. नबी ने आखिरी बार साल 2021 में कोई आईपीएल मुकाबला खेला था.
नबी ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. नबी का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है.
नामीबियाई ऑलराउंडर डेविड विसे आईपीएल के ऑक्शन पूल में शामिल दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
38 साल के विसे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं. विसे का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग आईपीएल का एक जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं और वह चार अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
37 साल के कटिंग गेंद के साथ ही बल्ले से भी कई बार गेम पलट चुके हैं. कटिंग ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है.
37 साल के जलज सक्सेना घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. जलज को भी गेंद और बल्ले से योगदान देने में महारत हासिल है. ऑक्शन में जलज की बेस प्राइस 40 लाख रुपये रहेगी.
37 साल के तन्मय मिश्रा का भी नाम ऑक्शन पूल में है. तन्मय केन्या के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. इसके साथ ही वह आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज तन्मय का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है.