21 NOV 2024
Credit: Getty, AP, PTI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से होना है.
वहीं आईपीएल की नीलामी 24-25 नवंबर को दो दिनों तक सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है.
ऐसे में साफ है कि पर्थ टेस्ट और आईपीएल की नीलामी की तारीखों का आपस में टकराव होने वाला है.
कभी एक-दूसरे के मैदान में धुर विरोधी रहे रिकी पोटिंग और माइकल वॉन की आईपीएल की नीलामी पर एक राय आई है.
दरअसल, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मामले में आईपीएल की नीलामी को लेकर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की आलोचना की है.
वॉन ने बीसीसीआई के फैसले पर भी सवाल उठाए कि नीलामी की तारीख की घोषणा पहले टेस्ट के बीच क्यों की गई, जबकि BGT के पहले और दूसरे टेस्ट के बीच इतना अंतर है.
यहां यह बात गौर करने वाली है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होगा.
वहीं पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोटिंग ने भी इस पूरे मसले पर BCCI पर सवाल उठाते हुए हमला बोल दिया.
पोंटिंग ने कहा- यह उनके और लैंगर के लिए सबसे खराब स्थिति है. पिछले कुछ महीनों से हमें लग रहा था कि यह शायद टेस्ट मैचों के बीच के अंतराल में होगा. इससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से भी प्रेशर हट जाता.
दरअसल, लैंगर आईपीएल में लखनऊ टीम के हेड कोच है. पोंटिंग और जस्टिन लैंगर मैच के पहले दिन के बाद पर्थ से चले जाएंगे.