10 Nov 2024
Getty, PTI, AP, AFP, BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इसके लिए 1574 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है.
दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी समेत 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है. टीम को 20 प्लेयर खरीदने हैं और उसके पर्स में अब 55 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. ऐसे में रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चेन्नई टीम ऋषभ पंत पर दांव लगाकर खरीद सकती है.
इस पर चेन्नई फ्रेंचाइजी के CEO काशी विश्वनाथन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- गायकवाड़, जडेजा, धोनी, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना को रिटेन करना बहुत आसान था.
उन्होंने कहा- हम जानते थे कि अगर हम सबको रिटेन करते हैं तो नीलामी में फिर हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं बचेंगे. हम जानते थे कि जब ऑक्शन में भारत के बेस्ट खिलाड़ी आएंगे.
काशी ने कहा- तब हम उस जगह (नीलामी में) स्पर्धा नहीं कर सकेंगे. हम अभी भी कोशिश करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उनको (पंत) नीलामी में खरीद पाएंगे.
बता दें कि पंजाब किंग्स (PBKS) के पर्स में सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये बाकी हैं. ऐसे में वो पंत पर पूरा दांव खेलेंगे. जबकि काशी का मानना है कि वो पंत को नहीं खरीद पाएंगे.