04 Dec 2024
13 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी इस समय काफी ट्रेंड में बने हुए हैं. इतनी कम उम्र में वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 नीलामी में करोड़पति बन गए हैं.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
IPL मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.10 करोड़ रुपए की बोली लगाकर वैभव को खरीदा है. नीलामी में करोड़पति बनते ही वैभव ने बल्ले से तूफान मचा दिया है.
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी इस समय अंडर-19 एशिया कप खेल रहे हैं. उन्होंने UAE के खिलाफ बुधवार (4 दिसंबर) को हुए मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी लगाई.
मैच में UAE ने 138 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने बगैर कोई विकेट गंवाए 16.1 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया है.
मैच में ओपनर वैभव ने 46 गेंदों पर 76 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 3 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 165.21 का रहा है.
वीडियो...
वैभव के जोड़ीदार आयुष म्हात्रे ने 51 गेंदों पर 67 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के जमाए. इसके बदौलत भारत ने 10 विकेट से मैच जीत लिया.
बता दें कि IPL मेगा ऑक्शन के आखिरी दिन यानी 25 नवंबर को वैभव की उम्र महज 13 साल 243 दिन थी. तब करोड़पति बनकर उन्होंने IPL में इतिहास रच दिया था.
समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर रहे हैं. उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी.
वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था. उन्होंने बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वैभव ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू इस साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था.