02 Dec 2024
13 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी इस समय काफी ट्रेंड में बने हुए हैं. इतनी कम उम्र में वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 नीलामी में करोड़पति बन गए हैं.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
IPL मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.10 करोड़ रुपए की बोली लगाकर वैभव को खरीदा है. मगर नीलामी में करोड़पति बनते ही वैभव का बैटिंग में बुरा हाल दिख रहा है.
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी इस समय अंडर-19 एशिया कप खेल रहे हैं. इसमें वो पहले पाकिस्तान के खिलाफ 9 गेंदें खेलकर सिर्फ 1 ही रन बना पाए थे. यह मैच भारत हार गया था.
इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जापान को 211 रनों से हराया. मगर इस कमजोर टीम के खिलाफ भी वैभव का बल्ला खामोश ही रहा और 23 गेंदों पर 23 रन ही बना सके.
बता दें कि IPL मेगा ऑक्शन के आखिरी दिन यानी 25 नवंबर को वैभव की उम्र महज 13 साल 243 दिन थी. तब करोड़पति बनकर उन्होंने IPL में इतिहास रच दिया था.
समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर रहे हैं. उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी.
वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था. उन्होंने बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वैभव ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू इस साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था.