5.50 करोड़ कीमत, दिल्ली की दूसरी जीत... छा गया बिहार का लड़का!
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले दिल्ली का सफर टूर्नामेंट में खासा खराब रहा है.
दिल्ली ने आईपीएल में लगातार 5 मैच हारे, इसके बाद जाकर 20 अप्रैल को पहली जीत केकेआर के खिलाफ 4 विकेट से मिली.
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेल रही दिल्ली ने अपनी दूसरी जीत 24 अप्रैल को हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ दर्ज की. इस मैच के हीरो बने मुकेश कुमार.
सनराजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी. ऐसे में गेंद थमाई गई इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश कुमार को, उन्होंने महज 5 रन दिए और दिल्ली कैपिटल्स को 7 रनों से जीत दिला दी.
मुकेश कुमार का जन्म बिहार के गोपालगंज में 12 अक्टूबर 1993 को हुआ था. वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.
मुकेश ने अपना लिस्ट ए डेब्यू बंगाल के लिए यूपी के खिलाफ 13 दिसंबर 2015 को किया था. लिस्ट ए में वह 24 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं.
उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू 30 अक्टूबर 2015 को हरियाणा के खिलाफ किया था. इस फॉर्मेट में वह 39 मैचों में 149 विकेट ले चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को आईपीएल में 5.50 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. आईपीएल में यह उनका शुरुआती साल है. वह अब तक 6 मैच खेले हैं और 5 विकेट झटक चुके हैं.