'सब समझ चुका हूं...', IPL नीलामी में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ ने क्यों कही ये बात?

26 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, BCCI, Social Media

IPL 2025 मेगा ऑक्शन सोमवार (25 नवंबर) को सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हुआ. इस दौरान 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये में कुल 182 खिलाड़ी खरीदे.

पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ को इस बार मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा. दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

पृथ्वी शॉ 75 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे. मगर वो इस बार लगातार नाकामी और फिटनेस की समस्याओं की वजह से फ्रेंचाइजी के मन से उतर गए.

इसी बीच पृथ्वी शॉ ट्रोल भी होने लगे. मगर मेगा ऑक्शन से ठीक उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वो सबकुछ समझ चुके हैं.

पृथ्वी ने कहा- पहली बात तो यह है कि मैं उन्हें (ट्रोलिंग) देखकर हंसता हूं. मेरे को देखना पसंद है. अच्छा हो या बुरा हो. मैं जानना चाहता हूं कि मेरे बारे में क्या बाते हो रही हैं.

उन्होंने कहा- अगर सच है तब भी हंसता हूं और झूठ है तब भी हंसता हूं. अगर कोई मुझे ट्रोल कर रहा है तो वह मुझे फॉलो भी करता है. इसका मतलब है कि वह मुझे देख रहा है.

'ट्रोल करना अच्छी बात नहीं, लेकिन इतनी बुरा भी नहीं है. मैं अपने सभी मीम और पोस्ट देखता हूं. हर्ट भी होता है. कभी-कभी लगता है कि यह गलत बोल दिया. ऐसा नहीं करना चाहिए था.'

वीडियो...