'IPL में तबाही मचा दूंगा...', कश्मीरी खिलाड़ी ने 9 टीमों को दी वॉर्निंग, जानिए क्या कहा

27 Nov 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा ऑक्शन सोमवार (25 नवंबर) को सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हुआ. इसमें 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ी खरीदे.

Photo: Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media 

स्‍पीडस्‍टार कहे जाने वाले 25 साल के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 75 लाख रुपये बेस प्राइस पर खरीदा.

उमरान 2021 से 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. अब केकेआर से खेलेंगे. मगर उन्होंने IPL 2025 सीजन से पहले ही बाकी 9 टीमों को वॉर्निंग दे दी है.

टाइम्‍स को दिए इंटरव्‍यू में उमरान ने कहा- मैं IPL 2025 में तबाही मचाने जा रहा हूं. मुझे भरोसा है इस बार कई विकेट लूंगा. मैं KKR के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.

कश्मीरी गेंदबाज ने कहा- रफ्तार मुझे रोमांच देती है. मुझे यकीन नहीं है कि मैं 160 की गति को छू पाऊंगा या नहीं, लेकिन मुझे 150 की रफ्तार से कई विकेट लेने का भरोसा है.

उमरान बोले- मैं इस सीजन में केकेआर से जुड़कर बहुत खुश हूं. मैं कोलकाता की जर्सी पहनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं इंतजार नहीं कर सकता. वे (KKR) डिफेंडिंग चैम्पियन हैं.

लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम उमरान ने कहा- मुझे यकीन है कि वे (KKR) इस सीजन में एक और खिताब जीतेंगे. ये मौका देने के लिए मैं उनका आभारी हूं.