IPL में डॉट बॉल की जगह क्यों दिख रहा पेड़? फैन्स कर रहे BCCI को सलाम

Aajtak.in/Sports

23 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

IPL 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच टक्कर हुई.

इस क्वालिफायर में BCCI ने एक नया अभियान शुरू किया है, जिसके कारण फैन्स ने बोर्ड को सलाम किया है

बता दें कि ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने क्वालिफायर मैच के दौरान डॉट बॉल की जगह पेड़ का इमोजी को दिखाया है.

फैन्स इसे देखकर हैरान थे, मगर जब उन्हें बीसीसीआई के अभियान के बारे में पता चला, तो उन्होंने बोर्ड की तारीफ की.

दरअसल IPL के प्लेऑफ मैचों में फेंकी गई हर एक डॉट बॉल के लिए BCCI ने 500 पेड़ लगाने का फैसला किया है

टीवी स्क्रीन पर डॉट बॉल्स की जगह दिखाए जा रहे पेड़ के इमोजी काफी वायरल हो रहे हैं और ये ट्रेंड में भी आ गए हैं

IPL 2023 में अब एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 के बाद फाइनल मैच भी होगा. इस दौरान भी यही अभियान जारी रहेगा