Aajtak.in
PIC: Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे टी20 क्रिकेट लीग है. इससे BCCI को बम्पर कमाई भी होती है.
आईपीएल में खिताबी जंग के अलावा सभी 10 टीमों के बीच ब्रांड वैल्यू की भी एक अलग ही जंग देखने को मिलती है
ब्रांड वैल्यू के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पिछली बार की तरह टॉप पर काबिज है
हाल ही में 5वीं बार खिताब जीतने वाली चेन्नई टीम की ब्रांड वैल्यू इस साल में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
CSK की ब्रांड वैल्यू 212 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1747 करोड़ रुपये) हो गई, जो पिछली साल 146 मिलियन डॉलर थी
Houlihan Lokey द्वारा जारी रिपोर्ट में सभी 10 फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू का मूल्यांकन किया गया है.
दूसरे स्थान पर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (195 मि. डॉलर) और तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (190 मि. डॉलर) है.
चौथे पर कोलकाता नाइटराइडर्स (181 मि. डॉलर) और 5वें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स (133 मि. डॉलर) है.