चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ क्रिकेटर दीपक चाहर ने IPL 2021 में एक मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से सगाई कर ली थी.
Pic credit: jayab05जया भारद्वाज 'बिग बॉस' फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं.
Pic credit: jayab05जया भारद्वाज की बात करें तो वह दिल्ली में एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं.
Pic credit: jayab05जया लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं.
Pic credit: jayab05बता दें कि जया अक्सर दीपक चाहर को सपोर्ट करने के लिए दर्शक दीर्घा में देखी जाती है.
Pic credit: jayab05दोनों की केमिस्ट्री को फैन्स द्वारा बेहद पसंद किया जाता है.
Pic credit: jayab05खूबसूरती के मामले में जया किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
Pic credit: jayab05खबर है कि दीपक अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ जल्द ही शादी करने वाले हैं.