बारिश के बीच IPL क्लोजिंग सेरेमनी... न्यूक्लिया के DJ से गूंजा स्टेडियम

Aajtak.in/Sports

28 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स बीच खेला जा रहा है.

मैच शुरू होने से पहले कई बड़ी बातें हुईं. पहले चेन्नई टीम के स्टार प्लेयर अंबति रायडू ने संन्यास लेकर चौंका दिया

इसके बाद अहमदाबाद में भारी बारिश हुई, जिसके कारण मैच में देरी हुई. इसी बीच क्लोजिंग सेरेमनी भी आयोजित हुई

क्लोजिंग सेरेमनी में सबसे पहले म्यूजिक प्रोड्यूसर न्यूक्लिया ने जलवा दिखाया. उनके डीजे पर पूरा स्टेडियम गूंज उठा.

आईपीएल ने ट्वीट कर पहले ही बताया था कि फाइनल से ठीक पहले डीजे न्यूक्लिया और रैपर किंग परफॉर्म करेंगे.

इसके बाद एक पारी के बाद यानी मैच के बीच में इनिंग ब्रेक के दौरान भी क्लोजिंग सेरेमनी के तहत परफॉर्मेंस होगी.

इनिंग ब्रेक यानि मिड टाइम में स्टार सिंगर जोनिता गांधी और रैपर डिवाइन अपने गानों से फैन्स के बीच समा बांधेंगे