Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
इस ब्लॉकबस्टर फाइनल मुकाबले से ठीक पहले क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इस दौरान स्टार सिंगर और रैपर अपना रंग जमाएंगे
बीसीसीआई ने उन कलाकारों की लिस्ट को भी फाइनल कर लिया है, जो फाइनल में बॉलीवुड का तड़का लगाने की तैयारी में हैं.
IPL फाइनल में रैपर किंग, सिंगर जोनिता गांधी, म्यूजिक प्रोड्यूसर डीजे न्यूक्लिया और रैपर डिवाइन परफॉर्म करने जा रहे हैं.
IPL 2023 सीजन की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होगी. पहले किंग और न्यूक्लिया परफॉर्म करेंगे.
इसके बाद फाइनल मुकाबला शुरू होगा. मगर मैच के बीच में यानी इनिंग ब्रेक के दौरान जोनिता गांधी और डिवाइन परफॉर्म करेंगे.
मौजूदा सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया और 'पुष्पा' फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने जलवा बिखेरा था.
आईपीएल 2022 के क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह और एआर रहमान ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन किया था.