IPL से टक्कर लेने चला था पड़ोसी मुल्क... कंगाल हुई लीग, नहीं दे पा रहे पैसे

13 Nov 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) ने कुछ साल पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से कॉपी की थी. इस लीग में पाकिस्तानी समेत कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था.

ऐसे में अब इस लीग पर बड़े आरोप लगे हैं. BPL ने अब तक विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी नहीं दी है. वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ने सैलरी देने की गुहार भी लगाई है.

वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (FICA) खिलाड़ियों के अधिकारों की रक्षा करती है. ऐसे में इस निकाय ने अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सैलरी को लेकर एक ऑफिशियल लेटर लिखा है.

FICA के चीफ एग्जिक्यूटिव टॉम मोफाट ने क्रिकबज से कहा कि हम चाहते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की इसमें एंट्री हो और वो खिलाड़ियों से जुड़े मुद्दे को जल्द से जल्द निपटाएं.

बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के देबाब्राता पॉल ने कहा कि 3 फ्रेंचाइजी के सिर्फ 3 खिलाड़ियों को पेमेंट नहीं मिली है. उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें जल्द ही पेमेंट मिल जाएगी.

इसके अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल के सेक्रेटरी नजमुल अबेदिन ने कहा कि बोर्ड ने अपना प्रोसेस शुरू कर दिया है और हम जल्द ही इसे सुलझा देंगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, 15 खिलाड़ियों को 2.1 करोड़ रुपए मिल चुके हैं. एक फ्रेंचाइजी इस सीजन में हिस्सा नहीं लेगी, क्योंकि उसने अब तक 84.39 लाख रुपए की पेमेंट नहीं की है.

वहीं कोमिला विक्टोरियंस, चट्टोग्राम चैलेंजर्स और दुरदंतो ढाका जो पिछले सीजन का हिस्सा थे वो इस सीजन में नहीं खेलेंगे.