31 Aug 2024
Credit: DPL/BCCI
दिल्ली प्रीमियर लीग के तहत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (SDS) और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच (NDS) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला हुआ.
इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बडोनी ने तबाही मचा दी. बडोनी ने 55 गेंदों पर 165 रन बनाए, जिसमें 19 छक्के और आठ चौके शामिल रहे.
इस दौरान बडोनी सिर्फ 39 गेंदों पर शतक जड़ा. बडोनी ने प्रियांश आर्य के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 286 रनों की पार्टनरशिप की. प्रियांश ने 50 गेंदों पर 120 रन बनाए.
बडोनी-प्रियांश के शतकों की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 308 रन बनाए. हालांकि ये आंकड़े टी20 के रिकॉर्ड बुक में नहीं जोड़े जाएंगे.
बता दें कि मान्यता प्राप्त टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है. नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 314 रन बनाए थे.
टी20 में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड नाबाद 258 रनों का है. यह रिकॉर्ड जापानी खिलाड़ियों लाचलन यामामोटो-लेक (Lachlan Yamamoto-Lake) और केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग (Kendel Kadowaki-Fleming) ने बनाया था.
24 साल के आयुष बडोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का पार्ट हैं.