रात में 2 घंटे तक रोता रहा 'लंबे बाल वाला क्रिकेटर, हो गया था गंजा

By Aaj tak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/AP/ AFP

दिल्ली के रहने वाले आईपीएल क्रिकेटर सुयश शर्मा ने एक इमोशनल वीडियो में खुद से जुड़ी कई राज की बातें बताईं.

सुयश शर्मा ने इस वीडियो में अपने अंडर-19 सेलेक्शन को लेकर बात की. सुयश ने कहा- पिछले साल मैंने अंडर-19 का ट्रायल दिया था, लेकिन मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ.

इसके बाद रात को साढ़े 12 बजे के करीब एक लिस्ट आई. सुयश बोले- मेरी रात में 3 बजे आंख खुली थी, लिस्ट देखकर मैं 5 बजे तक रोता रहा. 

सुयश जब यह सब बोल रहे थे, तो वह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि इसके बाद उनके पास फिर से सेलेक्टर्स का फोन आया और उन्हें बुलाया गया. लेकिन, वह फिर से नाउम्मीद होकर लौटे.  

फिर लंबे बाल रखने वाले सुयश शर्मा ने निराशा में खुद को गंजा कर लिया. लेकिन फिर उन्होंने निश्चय कर लिया कि अब वह खूब मेहनत करेंगे. 

वीडियो में सुयश कह रहे हैं कि उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह अपनी गेंदबाजी की स्किल्स पर काम करेंगे.

उन्होंने वीडियो में शेन वॉर्न, राश‍िद खान, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल को पसंदीदा स्प‍िनर्स बताया.

सुयश शर्मा इस आईपीएल में केकेआर की टीम से खेल रहे हैं. वह अनकैप्ड ख‍िलाड़ी हैं. उन्होंने इस आईपीएल में 10 व‍िकेट झटके हैं.

लेगब्रेक बॉलर सुयश ने इस आईपीएल में कई अनुभवी बल्लेबाजों को आउट किया है. सुयश ने 8 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स के ख‍िलाफ डेब्यू किया और तीन ख‍िलाड़‍ियों को चलता कर दिया.